पुरस्कार राशि का चेक देकर शिक्षिका को किया सम्मानित
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित शिक्षका कुमारी गुड्डी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के द्वारा प्रदत्त पुरस्कार राशि का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
किशनगंज. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित शिक्षका कुमारी गुड्डी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के द्वारा प्रदत्त पुरस्कार राशि का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित होने के पश्चात बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया.इस दौरान जिला प्राधिकरण किशनगंज के पीओ विनोदानंद झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राजेश कुमार सिन्हा ने शिक्षका कुमारी गुड्डी को चेक प्रदान किया. इस अवसर पर शिक्षका कुमारी गुड्डी ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने से आगे और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.
इल्मी अवार्ड समारोह आयोजित
कोचाधामन. बिशनपुर में इल्मी अवार्ड आर्गनाइजेशन की ओर से इल्मी अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. बच्चे और शिक्षाविदों के आपके सवाल हमारे जवाब कार्यकम का आयोजन किया गया. मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण 265 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो और मेडल पहनाकर सम्मानित किया. निदेशक मनोवर प्रवेज इल्मी ने कहा कि आगे हर साल समारोह का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.इस मौके पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, मुजफ्फर प्रवेज इल्मी, सद्दाम भारती, मुसर्रफ अहमद इल्मी, शेरशाह भारती, इमरोज आलम पैक्स अध्यक्ष निशार कौसर राजा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है