राजनीतिक गतिविधि में संलिप्तता पंचायत शिक्षक किए गए निलंबित

प्राथमिक विद्यालय मोजीबुल टोला शाहनारा, कोचाधामन में तैनात पंचायत शिक्षक वसी असगर उर्फ़ मुन्ना को राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण सचिव, पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:03 PM

किशनगंज.प्राथमिक विद्यालय मोजीबुल टोला शाहनारा, कोचाधामन में तैनात पंचायत शिक्षक वसी असगर उर्फ़ मुन्ना को राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण सचिव, पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले शिक्षक वसी असगर की राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इसे संज्ञान लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन से इस मामले की जांच कराई गई. प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पंचायत शिक्षक वसी असगर के नियोक्ता पंचायत सचिव सह सचिव पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई, ग्राम पंचायत राज भगाल, कोचाधामन को शिक्षक वसी असगर पर कार्यवाई करने का आदेश दिया गया. संबंधित पंचायत सचिव के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कोचाधामन को सूचित करते हुए शिक्षक वसी असगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रखंड संसाधन केंद्र कोचाधामन में उपस्थिति दर्ज करने हेतु निदेशित किया गया है. उल्लेखनीय है की किसी भी सरकारी कर्मी को राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त होने की मनाही होती है. हर सरकारी वेतनभोगी से अपेक्षित होता है की वो अपने दायित्वों का निर्वहन बिना कोई पक्ष लिए तटस्थता के साथ करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version