किशनगंज. फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर जिले के पोठिया प्रखंड की एक शिक्षिका की सेवा समाप्ति का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दे दिया है. मामला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय से जुडा है. पोठिया प्रखंड के उमवि लोहागाड़ा पोठिया की एक शिक्षिका रम्भा देवी के प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद उनकी सेवा समाप्ति का पत्र निर्गत किया गया है. बताते चले प्रमाणपत्रों के जांच के क्रम में यह खुलासा हुआ. इस मामले में कार्यालय सूत्रों ने बताया कि उक्त शिक्षिका के प्रमाणपत्र फर्जी होने की सूचना और इस मामले में आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त हुआ था. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पोठिया को संबंधित शिक्षिका का मूल प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद जब उक्त शिक्षिका से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से अभिलेख की मांग की गई तो उन्होंने अपना प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के द्वारा अपने कार्यालय में संरक्षित अभिलेख एवं उपलब्ध करवाए गए प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय से उनके उस प्रमाणपत्र जिसके आधार पर वे वर्ष 2016 में डीपीई उत्तीर्ण हुई है इनका अनुक्रमान 075291340 अंक पत्र संख्या एफ0011759 अंकित है. प्रमाणपत्र की मिलानी जब इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट से की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि संबंधित शिक्षिका 02 मोड्यूल ( 06203 एवं 65222 ) में फेल हो गई थी। लेकिन फर्जी सर्टिफिकेट जमा करके नौकरी हासिल कर ली थी। इसके बाद भी विभाग के द्वारा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय भेजे गए सत्यापन पत्र के जवाब में उक्त शिक्षिका का पास दिखाया जाना कई सवाल खड़े करता है. आखिर गलत सत्यापन किस आधार पर हो रहा है. इसमें दोषी कौन ? वहीे रम्भा देवी के प्रशैक्षण्िक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक संख्या 818 दिनांक 15 अप्रेल 24 के जरिये इनकी सेवा समाप्ति का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी पोठिया को भेज दिया है. इस मामले में पोठिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम कुमारी ने बताया कि उक्त आदेश के आधार पर शिक्षिका को हटा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है