संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय झुनकी में पद स्थापित बीपीएससी शिक्षक विनोद कुमार साह (30 वर्ष) की मौत से सनसनी फैल गयी.
टेढ़ागाछ. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय झुनकी में पद स्थापित बीपीएससी शिक्षक विनोद कुमार साह (30 वर्ष) की मौत से सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक मटियारी हाट में किराये के मकान में रहते थे. शुक्रवार को फंदे से लटका देख सहयोगी मित्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दोपहर में मृतक शिक्षक विनोद कुमार साह का शव फंदे से लटका हुआ देखा गया. उसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया मृतक विनोद कुमार साह(30 वर्ष)पिता श्याम लाल साह, ग्राम निंगसिया पंचायत मचकुरी प्रखंड कोचाधामन जिला किशनगंज के रहने वाले थे.मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये थे. शव को देखकर वे दहाड़ मारकार रोने लगे जिससे आस-पास का माहौल गमगीन हो गया.परिजनों ने बताया कि हाल ही में ही इन्हें शिक्षक की नौकरी मिली थी. घर सहारा चला गया चिराग बुझ गया. उधर पुलिस घटना की जांच में जुटीहै. पुलिस ने बताया मृतक के शव को देखकर प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट से मृत्यु के कारण का पता चल पायेगा. पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है