किशनगंज रविवार को जेडीयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से साक्षमता – वन में नियुक्ति पत्र में विषय बदल जाने वाले शिक्षकों ने भाषा विसंगति की समस्या को लेकर मुलाकात कर सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस समस्या को लेकर शिक्षकों का एक दल जेडीयू जिलाध्यक्ष से मिला और समस्याएं बतायी. शिक्षक मोहम्मद रहबर इस्लाम ने बताया कि साक्षमता पास करने के बाद भी काफी समय से शिक्षकों के लिए योगदान करना मुश्किल हो गया है. साक्षमता पास करने के बाद भी विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से पहले ही विशिष्ट शिक्षक भाषा विसंगति से विभाग को अवगत करा चुके है. वर्तमान में भाषा विसंगति को लेकर शिक्षकों का योगदान नहीं कराया जा रहा है. यह कहते हुए की निदेशालय प्राथमिक शिक्षा पटना द्वारा रोक लगाया गया हैl जब की पटना बांका एवं पूर्णिया जिला के डीईओ अपने-अपने जिला में विशिष्ट शिक्षकों के पद पर योगदान करवा रहे हैं. शिक्षक मोहम्मद रहबर इस्लाम, नौशाद साबिर, तौसीफ आलम ,वसी असगर, मोहम्मद शबनूर, नौशाद आलम आदि ने बताया कि इसी मुद्दे को लेकर जेडीयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से मिलकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम और अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा है और अपनी बात रखी. जेडीयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने भी शिक्षकों को समस्या के निराकरण को लेकर आश्वाशन दिया. l
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है