21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से सात जनवरी तक विद्यालयों में योगदान करेंगे विशिष्ट शिक्षक

एक से सात जनवरी तक विद्यालयों में योगदान करेंगे विशिष्ट शिक्षक

ठाकुरगंज. पहले चरण में समक्षता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को शनिवार को विद्यालय नियुक्ति ( पदस्थापन) पत्र के साथ योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया. ठाकुरगंज उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो शिक्षको को ये कागजात सोपे गए. शिविर में प्रथम चरण में सक्षमता पास करने वाले उन्ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया , जिन्होंने अपना अपना सत्यापन कराया है. इस बाबत बीईओ कुमकुम मल्लिक ने बताया कि जिन शिक्षकों को नियोजन पत्र बांटा गया उसमे कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 वीं कोटि के शिक्षक शामिल है. नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही ये शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. नियुक्ति पत्र प्राप्ति को लेकर इन शिक्षकों को अपने साथ स्व अभिप्रमाणित समक्षता उत्तीर्ण का मूल अंक की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, मूल प्रवेश पत्र की छाया प्रति लाना होगा. उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के साथ शिक्षकों को इन विशिष्ट शिक्षकों को योगदान प्रपत्र भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र मिलते ही ये सभी शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है और काउंसलिंग में सफल रहे हैं, वे विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे. विशिष्ट शिक्षक बनने पर इन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें