9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न

राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में चल रही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड बिहार, पटना द्वारा आयोजित प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया.

ठाकुरगंज. राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में चल रही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड बिहार, पटना द्वारा आयोजित प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. चुरली हाट पॉलीटेक्निक में आयोजित इस परीक्षा के बारे में राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य व केंद्राधीक्षक प्रो चितरंजन कुमार ने बताया कि नौ दिसंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के छात्र – छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. कदाचार मुक्त परीक्षा को सुनिश्चत करने के किये हर क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा का संचालन काफी शांतिपूर्ण रहा. गुरुवार को दो पाली में परीक्षा की गई प्रथम पाली में कुल 215 में 213 छात्र तथा द्वितीय पाली में कुल 272 में से 271 छात्र उपस्थित हुए. बताते चले राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज की स्थापना 2017 में हुई थी. राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित संस्थान है. यह संस्थान राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड बिहार, पटना से संबद्ध है.यह पॉलिटेक्निक संस्थानों में छह सेमेस्टर या तीन साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा और प्रमाणन के उद्देश्य से बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत गठित किया गया है. उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में चार व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर में शिक्षा दी जाती है और बी.टेक. की पढ़ाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. समर्पित संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के ईमानदार प्रयासों से कॉलेज का तेजी से विकास हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें