Loading election data...

महानंदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रायपुर में मंगलवार को महानंदा नदी में चार बच्चे एक साथ नदी में नहाने गए थे. जहां गहरे पानी में चले जाने से एक बच्चा डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:24 PM

किशनगंज.जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रायपुर में मंगलवार को महानंदा नदी में चार बच्चे एक साथ नदी में नहाने गए थे. जहां गहरे पानी में चले जाने से एक बच्चा डूब गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और अंचल अधिकारी के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को इस घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बच्चे की तलाश जारी थी मगर अंधेरा हो जाने के कारण बच्चे के शव को नहीं खोजा जा सका. वही करीब 18 घंटों के बाद बच्चे का शव घटना स्थल से कुछ ही दूरी और नाव घाट के समीप तैरता हुआ दिखा और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. वहीं मृतक बच्चे की पहचान विजय दास के बेटे अभिषेक कुमार दास (उम्र – 14 वर्ष) के रूप ने हुई है जो रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 का रहने वाला है. इधर मौके पर पहुंचे अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है. शव के मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है. वही मृतक के चाचा वीरेंद्र कुमार दास और परिजनों ने पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के द्वारा सभी मानक नियम, कायदे कानून को ताख पर रख मनमाने तरीके से पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पुल निर्माण कार्य में महानंदा नदी से ही बालू निकाल कर काम लिया जा रहा हैं. जिस कारण नदी में काफी गहराई हो गई है और इसी कारण मेरे भतीजे की जान गई है. उनहोंने बताया कि निर्माण कार्य स्थल के किसी भी तरफ डेंजर जॉन बोर्ड यां लाल झंडा नहीं लगाया गया. इस संदर्भ में स्ट्रक्चर इंजीनियर आशुतोष कुमार ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. वहीं इस बाबत पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज नें बताया कि पोसमॉर्टम के उपरांत पीड़ित परिवार को अनुग्रह की राशि मुआवजे के तौर पर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version