विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का आगमन 19 दिसंबर को, कार्यक्रम की तैयारी को ले बैठक आयोजित
19 दिसंबर को बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का किशनगंज आगमन होना है. वह किशनगंज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
किशनगंज.2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. सीएम नीतीश कुमार के साथ – साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यात्रा करने जा रहे है. इसी क्रम में आगामी 19 दिसंबर को बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का किशनगंज आगमन होना है. वह किशनगंज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. राजद कार्यालय में गुरुवार को राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा की अध्यक्षता में पार्टी के विधायक व नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल होदा, विधायक सऊद आलम, विधायक अंजार नईमी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंथन किया और मौजूद पार्टी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश नेताओं के द्वारा दिया गया. जिला अध्यक्ष कमरुल होदा ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का किशनगंज आगमन हो रहा है और उनके दौरे को लेकर हम सभी काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. वही उन्होंने आगे कहा कि संवाद सम्मेलन में राजद के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे जबकि ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने कहा कि आगामी 2025 में राजद की सरकार बने उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर एक एक कार्यकर्ता तैयार है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन के वास्तविक स्थिति से अवगत होंगे. बैठक में मौजूद बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर हम सभी काफी उत्साहित है और आगामी चुनाव में पार्टी को इस यात्रा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ साथ यदि बुद्धिजीवी वर्ग तेजस्वी यादव से मिलना चाहे तो उसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हा मुश्ताक, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल, राजद राजद नेता उस्मान गनी, देवेन यादव , शाहिद रब्बानी सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है