21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 सेक्टरों में बांटा गया तेलडीहा दुर्गा मंदिर मेला परिसर

जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के संयुक्त आदेश पर तेलडीहा दुर्गा मंदिर के मेला परिसर को 34 सेक्टरों में बांटकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ किये गये प्रतिनियुक्तशंभुगंज.जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के संयुक्त आदेश पर तेलडीहा दुर्गा मंदिर के मेला परिसर को 34 सेक्टरों में बांटकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. संयुक्त आदेश के अनुसार, सभी 34 जगहों पर दो पालियों में अलग-अलग दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है.

मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा महत्वपूर्ण जगहों पर 20 सीसीटीवी कैमरे, 02 पीटी जेट कैमरा, नियंत्रण कक्ष में माइक के साथ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, मधुर बोलने वाले चार स्वयंसेवक व जगह जगह पर लाउडस्पीकर लगाये जायेंगे. नियंत्रण कक्ष बनाने, 150 स्वयंसेवकों का चयन करने, महत्वपूर्ण स्थानों पर 7 फीट ऊंचा एवं तार की जाली से घेर बांस बल्ले की मजबूत बैरिकेडिंग की जायेगी. मुंडन स्थल का चयन करने, नाई की सूची तैयार करने, नाई का मुंडन दर निर्धारित करते फ्लैक्स लगाने सहित अन्य व्यवस्था मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जायेगी. वहीं मंदिर परिसर में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस, अग्निशामक वाहन, पेयजल टंकी सहित अन्य सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी, पार्किंग व्यवस्था व स्थल का लिया जायजा

शंभुगंज.हरिवंशपुर तेलडीहा दुर्गा में शारदीय नवरात्र पर लगने वाले मेले में प्रशासनिक व्यवस्था बहाल करने में जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इस दौरान दुर्गा मंदिर जाने वाली सड़कों पर यातायात बाधित न हो और मेला आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके, इसे लेकर शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार, शंभुगंज थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर जाने वाली सड़कों का जायजा लेते हुए मेला में बनाये गये पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया. मेले में यातायात बाधित न हो इसको लेकर मंदिर से दो किलोमीटर पूर्व यानी कुर्मा गांव से आगे रामचुआ मैदान पर पार्किंग स्थल बनाया गया है. जबकि पदाधिकारियों के लिए तेलडीहा बगीचों में पार्किंग स्थल बनाया गया है. दोनों पार्किंग स्थल का जायजा लेते हुए उन्होंने तेलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें