तापमान 43 डिग्री पहुंचा, गर्मी से लोग बेहाल

भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है,गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:27 AM
an image

ठाकुरगंज (किशनगंज). भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. दोपहर को ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हो, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहते हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के खतरे से लोग डरने लगे है.

अभी और बढ़ेगा तापमान

इस बार गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया हैं. आने वाले दिनों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने के आसार हैं. भीषण गर्मी व तेज धूप के साथ-साथ लू भी चल रही है जो बहुत ही घातक साबित हो सकती है. सुबह नो बजे से ही लू शुरू हो जा रही है.

गर्मी के तेवर से लोग परेशान जनजीवन अस्त-व्यस्त

भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसका परिणाम है कि लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर को ढककर चल रहे है. जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे. तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है. लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है. लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है वहीं लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया है. तपिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं. लोग ठंड पेय पदार्थ गटक रहे हैं. इनदिनों भीषण गर्मी को लेकर कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम की दुकानों से नजदीकियां बढ़ गई है. वहीं दुकानों पर गमछा टोपी काले चश्मे की बिक्री तेज हो गई है. बिजली गुम हो जाने के बाद गर्मी के मारे लोग घरों में भी तिलमिला रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version