19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर जारी, तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

गुरुवार को दो दिन बाद कोहरे से राहत मिल गई. धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. हालांकि बदला मौसम दिमाग को भी बीमार बना सकता है.

ठाकुरगंज. गुरुवार को दो दिन बाद कोहरे से राहत मिल गई. धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. हालांकि बदला मौसम दिमाग को भी बीमार बना सकता है. बीते दिन से लगातार कोहरा और ठंडी हवा चल रही थी. ठंड में इजाफा हो गया. कोहरे से न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस आ गया था. हालांकि गुरुवार की सुबह जब आंख खुली तो मौसम साफ नजर आया. वक्त पर धूप भी निकल आई. लोगों के ठंड से राहत मिली. चिकित्सकों के मुताबिक बदलते मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है. सर्दी जुकाम का भी खतरा बढ़ जाता है. शारीरिक के साथ मानसिक बदलाव भी आता है. इसलिए अहतियात बरतने की जरूरत है . हालांकि शाम होते ही ठंडी हवा बहने से लोगों को परेशानी महसूस हुई. दरअसल, जिले में इन दिनों सर्दी का असर देखने को मिल रहा है और सुबह व शाम के बाद ठंड बढ़ जाती है. हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों को सर्दी से राहत मिलती है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी का असर और भी ज्यादा बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें