आदर्श पंचायत बनने की दिशा में अग्रसर टेउसा पंचायत, ग्राम सभा आयोजित

आदर्श पंचायत बनने की दिशा में अग्रसर टेउसा पंचायत

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:49 PM

किशनगंज

पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में टेउसा पंचायत दूसरे पंचायतों के लिए एक उदाहरण बन रहा है. पंचायत को स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से आम लोगों से सहयोग लिया जा रहा है. महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को प्रखंड के टेउसा पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. टेउसा पंचायत की मुखिया साजेदा खातून की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत में स्वच्छता, स्वास्थ्य व शिक्षा पर चर्चा की गयी. इस दौरान पंचायत को कैसे क्लिन व ग्रीन रखा जाए, लोगों को स्वास्थ्य सेवा कैसे मिले और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हो और महिला शिक्षा पर विशेष जोर देने पर चर्चा हुई. ग्राम पंचायत में कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना हो और ड्रॉप आउट शून्य रहे. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपने अपने विचार रखे और ग्राम सभा में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन की दिशा में काम करने पर जोर दिया गया. इस दौरान किशनगंज सीओ राहुल कुमार, बीडीओ निरंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मोईनुद्दीन उर्फ कालू, पंचायत के जनप्रतिनिधि, सभी वार्ड सदस्य, स्थानीय स्कूल के शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version