profilePicture

पुण्यतिथि पर पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण

सेठ तोलाराम जी बैद ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी लोलाराम जी बैद की पुण्य तिथि पर मंगलवार को बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक एवं सामग्री का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:09 PM
an image

किशनगंज.सेठ तोलाराम जी बैद ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी लोलाराम जी बैद की पुण्य तिथि पर मंगलवार को बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक एवं सामग्री का वितरण किया गया. ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया.राष्ट्र निर्माण में बच्चों के भूमिका पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में पार्वती देवी,दीप चंद बैद,शशि बैद,प्रकाश चन्द बैद, वरिष्ट अधिवक्ता व समाजसेवी धरम चन्द जैन,संजय वैद, राजेश बैद,अमित बैद,अनिल बैद वगैरह ने अपनी सहभागिता निभायी.धर्म चंद जैन ने उपस्थित बच्चों को विश्वास दिलाया कि ट्रस्ट बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए सदैव साथ है. बच्चे समाज और राष्ट्र का भविष्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version