11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने धार्मिक विधि-विधान के साथ मनाया ठाकुर अनुकूल चंद जी का जन्म 137 वां जन्म महोत्सव

खगड़ा सत्संग विहार में बुधवार को ठाकुर अनुकूल चंद जी का 137 वां वार्षिक जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रातः काल प्रार्थना व धर्म ग्रंथों के पाठ से कार्यक्रम की शुरूआत की गई.

किशनगंज.शहर के खगड़ा सत्संग विहार में बुधवार को ठाकुर अनुकूल चंद जी का 137 वां वार्षिक जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रातः काल प्रार्थना व धर्म ग्रंथों के पाठ से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. धर्मग्रंथों के पाठ के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा सत्संग विहार से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वापस सत्संग विहार पहुंची. शोभायात्रा में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुई. शोभायात्रा में शामिल लोग ठाकुर अनुकूल चन्द्र के जय कारे लगा रहे थे. दोपहर में बाहर से आए ठाकुर जी के ऋत्विकों के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया. प्रवचन में ठाकुर जी के ऋत्विक नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि अहंकार से कुछ हासिल में होता जो ठाकुर जी से प्रेम करते है वही ठाकुर जी को जान पाएंगे. ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी चाहते थे की सभी आपस में प्रेम करें. प्रवचन के माध्यम से बताया गया कि दूसरे की मंगल कामना का विचार रखना ही बड़ी बात है. प्रवचन के माध्यम से यह भी बताया गया की ठाकुर जी ने प्रेम का संदेश दिया था. माता, पिता मां, बेटी, पड़ोसी से प्रेम करना चाहिए. जो लोग दीक्षा के समय शपथ लिए उसे याद करना है. ऋतिक समीर कुमार डे ने भी अपने विचार प्रकट किए. संध्या में प्रार्थना का आयोजन किया गया. इसके साथ ही खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में अच्छी खाशी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम में सचिव जय विश्वाश ने बताया कि हम सभी ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी की 137वीं वार्षिक जन्म जयंती मना रहे है. कार्यक्रम में अप्पू दास, बावन विश्वास, निरंजन मंडल,अमरनाथ, विमल कुमार, रविंदर शर्मा,साधन दास आदि भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें