कोहरे के आगोश में ठाकुरगंज, ठंड से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त

ठाकुरगंज नगर सहित पूरा प्रखंड बुधवार को कुहासा व शीतलहरी की चपेट में रहा. इससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया. आलम यह था कि कुछ गज की दूरी भी मुश्किल से नजर आ रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:49 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज नगर सहित पूरा प्रखंड बुधवार को कुहासा व शीतलहरी की चपेट में रहा. इससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया. आलम यह था कि कुछ गज की दूरी भी मुश्किल से नजर आ रही थी. दिन में भी अंधेरा सा प्रतीत हो रहा था. सड़कों पर वाहन लाइट जला कर रेंगते नजर आए. कुहासे का यह नजारा लोगों को घरों में दुबके रहने पर विवश कर दिया. दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूर्य दर्शन हुए. कुहासे के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. वही कोहरे की वजह से क्षेत्र में तापमान में काफी गिरावट आया है. जिसकी वजह से लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने से क्षेत्र के किसानों की चेहरे में काफी खुशी हो रही है.

प्रशासन से नाराजगी

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने और इससे बचने का कोई उपाय नहीं करने कारण अब लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं, जिससे लोगों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं, ठंड इतनी बढ़ गई है, लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि सभी चौक चौराहों एवं बस स्टैंड में पर लोग अपनी-अपनी दुकानों से बेकार हुए कार्टून एवं प्लास्टिकों को जलाकर किसी तरह ठंड से राहत पा रहें है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version