जाम से कराह रहा ठाकुरगंज, लोग परेशान
पिछले कई दिनों से शहर महाजाम से कराह रहा है. सोमवार को भी पूरे ठाकुरगंज की स्थिति ऐसी ही थी. शहर के अंदर की तमाम प्रमुख सड़कों पर गाड़ियां सरक रही थीं. बाइक व साइकिल निकलने तक की जगह नहीं थी.
ठाकुरगंज.पिछले कई दिनों से शहर महाजाम से कराह रहा है. सोमवार को भी पूरे ठाकुरगंज की स्थिति ऐसी ही थी. शहर के अंदर की तमाम प्रमुख सड़कों पर गाड़ियां सरक रही थीं. बाइक व साइकिल निकलने तक की जगह नहीं थी. सुबह 10 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक यही हाल रहा. मुख्य सड़क , हॉस्पीटल मोड़, सोनार पट्टी , स्टेशन रोड , मस्तान चोक पूरी तरह जाम . नतीजतन मिनटों की दूरी तय करने में चार पहिया वाहनों को घंटों समय लग गए. जाम लगने की प्रमुख वजह सड़को पर वाहनों का पार्क किया जाना है. बस पड़ाव से लेकर मस्तान चोक तक सड़क के किनारे दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा करके लोग मार्केट में खरीदारी करने निकल जाते हैं. दिन में जब दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बढ़ता है तो नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की वजह से जाम लग जाता है. हॉस्पिटल मोड़ पर इस कदर जाम लगा था कि लोगों को बाइक से दो किलोमीटर की दूरी तय करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था. वहीं चार पहिया वाहन से सफर करने वाले लोगों की तो समय का कोई सीमा ही नहीं रही. जरूरी काम से निकलने वाले लोग बीच रास्ते में ही फंसे रहे. बता दें कि पिछले कई दिनों से शहर में जाम इस कदर लग रहा है कि लोगों को पार पाने में पसीने छूट रहे हैं. हैरानी इस बात की है कि लगातार शहरी क्षेत्र में जाम लगने के बावजूद जिला पुलिस हाथ पर हाथ धरे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है