जैन मंदिर में चोरी में एक आरोपित को ठाकुरगंज पुलिस ने सिलीगुड़ी से धर दबोचा

आरोपित को ठाकुरगंज पुलिस ने सिलीगुड़ी से धर दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:12 AM

ठाकुरगंज दो जून को ठाकुरगंज दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने पहली सफलता हासिल करने का दावा किया है. इस चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार करके किशनगंज कारा भेजा गया. आरोपित का नाम मंजूर आलम (40 वर्ष) जामनीगुड़ी निवासी है. मूर्ति चोरी मामले पुलिस को मिले फुटेज में दो आरोपितों में से एक से उसकी कदकाठी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित पर ठाकुरगंज थाने में दो अन्य चोरी के मामले दर्ज है. आरोपित की गिरफ्तारी सिलीगुड़ी बंगाल से की गई है. आरोपित नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस के डर से छिपा हुआ था.आरोपित को गिरफ्तार करके किशनगंज कारा भेजा गया है. दूसरी ओर आरोपित के परिजनों का कहना है कि आरोपित को नशे की लत थी. जिसे छुड़वाने हेतू सिलीगुड़ी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. बता दे कि दो जून को अहले सुबह जब जैन मंदिर में भक्तो का आना आरंभ हुआ था तो प्रथम तल्ले स्थित मंदिर के ताले टूटे देखकर संदेह हुआ. उसके बाद मंदिर पहुंचने पर अचंभे रह गए थे. क्योंकि प्रथम तल्ले मंदिर से मुनीसुब्रत नाथ, नेमीनाथ भगवान (पीतल) की प्रतिमा और 9 छत्र , 2 सिंघासन 3 भामंडल लाखों रुपए के साथ गुल्लक में रखे रुपये चोरों ने उड़ा लिए थे. साथ ही मंदिर में लगे छह ताले चोर अपने साथ ले गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version