ठाकुरगंज पुलिस ने सुनी लोगों की समस्याएं, निदान का दिया भरोसा

ठाकुरगंज पुलिस के पदाधिकारियों ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की समस्या जानी और निवारण का भरोसा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:04 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज पुलिस अब लोगो का भरोसा जीतने में लग गई है. वैसे भी लाख कमियों एवं आलोचनाओं के बावजूद निर्विवाद रूप से कहा जा सकता है कि खाकी वर्दी को देखते ही लोगों को यह विश्वास हो जाता है कि अब वे सुरक्षित हैं. यही विश्वास आम लोगों के बीच पुलिस की विश्वसनीयता को और अधिक बढ़ाता है. इस विश्वसनीयता को बरक़रार रखने के लिए ठाकुरगंज पुलिस के पदाधिकारियों ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की समस्या जानी और निवारण का भरोसा दिया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सह डीएसपी अदिति सिन्हा ने बताया कि पुलिस और अधिक आम लोगों के दुख-दर्द की साथी बने इसी उद्देश्य को लेकर ठाकुरगंज पुलिस सक्रिय है. उन्होंने कहा की आम जनता बड़े-बड़े गुंडों एवं माफियाओं के बजाय गली-मुहल्लों, गांवों, चौराहों के इर्द-गिर्द मौजूद लफंगों, बेवड़ों एवं जेबकतरों से परेशान होती है. इसलिए पुलिस अब चोक चौराहों पर आम लोगो से मिलकर उनकी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान ले रही है. उन्होंने आमलोगों से अपील की की आप बेझिझक पुलिस के पास आये और अपनी शिकायतों को पुलिस से साझा करे हम उसके निवारण का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version