सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज-अलुबाड़ी रेल खंड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों का हो परिचालन

कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी - ठाकुरगंज- अलुआबाड़ी रोड रेल खंड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव की मांग ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री से की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:25 PM

ठाकुरगंज. कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी – ठाकुरगंज- अलुआबाड़ी रोड रेल खंड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव की मांग ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने रेल मंत्री से की है. इस संबंध में रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छ राज नखत ने रेल मंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, स्थानीय सांसद के साथ डीआरएम को भी पत्र भेज कर आजादी के सात दशक बाद भी रेल सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़े और बिहार की अंतिम सीमा पर अवस्थित ठाकुरगंज पर ध्यान देने की अपील की है. वहीं इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति से जुड़े अरुण सिंह, अमित सिन्हा आदि ने बताया की कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इस रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण स्थल अवस्थित है, इस रेलखंड होकर वर्तमान में लम्बी दूरी की तीन ट्रेनें कोलकाता के लिए कंचनकन्या एक्सप्रेस, दिल्ली के लिए महानंदा एक्सप्रेस और पटना के लिए कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है. इन तीनों ट्रेनों से मिलने वाले भारी राजस्व के बावजूद रेलवे का ध्यान इस रेल खंड पर परिचालित अन्य ट्रेनों के ठहराव पर नहीं है. सभी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द मांगों पर कार्रवाई की मांग की है.

जलपाईगुडी-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ठाकुरगंज होकर चलाने की मांग

इस आवेदन के जरिये न्यू जलपाईगुडी से पटना के बीच चलने वाली 22233 /22234 वंदे भारत एक्सप्रेस को एनजीपी से वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने व इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन में देने के साथ एनजीपी से हावड़ा के बीच चलने वाली 12042/12041 शताबदी एक्सप्रेस को एनजीपी से वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने की मांग की गयी है. वहीं वर्तमान में बागडोगरा, ठाकुरगंज के रास्ते चल रही 15721/22 पहाड़िया एक्सप्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर देते हुए 22611/ 12 चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन ठाकुरगंज होकर करवाते हुए इसका ठहराव भी ठाकुरगंज स्टेशन में देने की मांग की गयी है.

गरीबनवाज एक्सप्रेस का हो विस्तार

ठाकुरगंज रेल यात्री समिति द्वारा 15715 / 16 ग़रीबनवाज एक्सप्रेस को विस्तारित कर ठाकुरगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जंक्शन से चलाने व ठाकुरगंज ठहराव देने की मांग की गयी है. वहीं 15 जून 2017 से बंद 18629 / 18630 न्युजलपाईगुडी – रांची एक्सप्रेस का पुन: जल्द से जल्द शुरू करते हुए न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली 12523/24 एनजेपी–दिल्ली और 19601/02 एनजेपी– उदयपुर एक्सप्रेस का ठाकुरगंज के रास्ते डाइवर्ट करते हुए ठहराव करने पर विचार करने को कहा गया.

बालुरघाट व कटिहार इंटरसिटी आफिस टाइम ट्रेन हो घोषित

वर्तमान में परिचालित सिलीगुड़ी-बालुरघाट इंटरसिटी और कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस में दैनिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन दोनों ट्रेन को ऑफिस टाइम ट्रेन घोषित करने की मांग की गयी है, जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को ट्रेन की लेटलतीफी से छुटकारा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version