11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित विद्युत आपूर्ति व लोवोल्टेज की समास्या से ठाकुरगंज प्रखंवासी परेशान

ठाकुरगंज में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान है.

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज

ठाकुरगंज में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान है. लगातार बढ़ रही बिजली की समस्या से आमजनों में आक्रोश पनप रहा है. शाम होते ही लोड सेडिंग, लोवोल्टेज की समस्या से प्रखंडवासी परेशान हैं. बिना सूचना के घंटों बिजली कट जाने से लोगों के बीच गुस्सा पनपने लगा है. इसका असर उद्योग-धंधों पर भी पड़ रहा है. नागरिकों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो सड़क पर उतरने पर लोग बाध्य हो जायेंगे.

परेशानी का सबब बना है लोड शेडिंग

दरअसल, शहर के विभिन्न मोहल्लों में इन दिनों बिजली की लोड शेडिंग परेशानी का सबब बनी हुई है. लोगों की शिकायत है कि बिजली दिन भर में कई बार आती और जाती है. बारंबार ट्रिपिंग के कारण कोई काम नहीं हो पाता है. एक तरफ लोग गर्मी से राहत के लिए पंखा और एसी के पास बैठते हैं लेकिन लो वोल्टेज के कारण एसी काम ही नहीं करता. मिली जानकारों का कहना है कि बिजली की कोई कमी नहीं है पर लोड शेडिंग के कारण समस्या बढ गई है. यही वजह है कि शहरवासियों को बिना रुकावट की बिजली नहीं मिल पा रही है. अमूमन हर घंटे दो से चार पांच बार ट्रिपिंग हो ही जाती है. इधर, जानकारों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण शहर में बिजली की मांग काफी बढ गई है.

ट्रांसफार्मर पर बढ़ गया क्षमता से अधिक लोड

अत्यधिक गर्मी होने के कारण बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इससे फीडर और ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड बढ गया है. कहते हैं लोड बढने के कारण ट्रिपिंग का संकट ज्यादा गहरा रहा है. इस बीच बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली का उपयोग बढ़ जाने के कारण विद्युत सब स्टेशन ट्रिप हो रहे हैं जबकि शहरी इलाकों में अधिष्ठापित ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं.बताया गया है कि अत्यधिक लोड बढ़ जाने के कारण सभी फीडरों को रोटेशन पर चलाया जा रहा है. इस कारण एक साथ सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कठिनाई हो रही है. कहा गया है कि शहरी इलाकों में मांग की अप्रत्याशित वृद्धि को विद्युत विभाग के द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। इन इलाको की समस्या का जल्द निबटारा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें