22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज एसडीपीओ, सीओ ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिये कई निर्देश

एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों के साथ प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिये.

ठाकुरगंज.छठ महापर्व का धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. किशनगंज जिला प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है. इस दौरान एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों के साथ प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाटों के पहुंच पथ को पूरी तरह अवरोध मुक्त रखा जाए. उन्होंने घाटों पर स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, प्रकाश, शौचालय, चेंजिंग रूम व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा. इस दौरान थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, सीओ सुचिता कुमारी भी उनके साथ थी. उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व के समय घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रसाशन पूरी तरह सचेष्ट है. एसडीपीओ ने बताया कि छठ घाटो पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल, दंडाधिकारी संग पुलिस अधिकारी तैनात किए जायेगे. एसडीआरएफ की एक टीम महानंदा नदी घाट पर तैनात होगी. दूसरी टीम प्रखंड मुख्यालय में रहेगी. ताकि किसी घाट पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई हेतू टीम भेजी जा सके. जिन -जिन घाटो पर नदियों का जलस्तर अधिक है वहां-वहां बेरीकेटिंग व लाल झंडे लगाने का निर्देश दिया गया है.वाहनों के पार्किग के लिए महानंदा नदी के घाट आसपास व विभिन्न घाटों के आसपास पार्किग की व्यवस्था की जाएगी.साथ मुख्य सड़कों संग अन्य सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए जायेंगे ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े. मंगलवार को नहाय खाय को लेकर अहले सुबह से महानंदा नदी घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें