17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेलेंजर क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में ठाकुरगंज की रानी ड्रेसेस 22 रनों से विजयी

जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी के तीसरे नॉक आउट लीग मैच ठाकुरगंज की रानी ड्रेसेस मानिकपुर और बुरागंज बंगाल टीम के बीच खेला गया.

ओझा हुए मैन ऑफ द मैच सोना ठाकुरगंज. गांधी मैदान ठाकुरगंज मे आयोजित जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी के तीसरे नॉक आउट लीग मैच ठाकुरगंज की रानी ड्रेसेस मानिकपुर और बुरागंज बंगाल टीम के बीच खेला गया. टॉस बुरागंज बंगाल ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और रानी ड्रेसेस क़ो बल्लेबाजी दिया. पहली पारी मे बल्लेबाजी करते हुए रानी ड्रेसेस ने 15.4 ओवर मे 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई,इनके बल्लेबाज सोना ओझा ने 58रन और सकिल ने 16 रन बनाये, बुरागंज के गेंदबाज बिगट और बिक्की ने तीन तीन विकेट लिए. बुरागंज क़ो 127 रन का लक्ष्य बीस ओवर मे मिला.दूसरी पारी मे बुरागंज के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4ओवर मे 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इनके बल्लेबाज बोनोमाली 24 रन कुमार राय 19 रन बनाये रानी ड्रेसेस के गेंदबाज वैभव यादव 4 विकेट सोना ओझा 2 विकेट लिए. रानी ड्रेसस ने 22 रन से बुरागंज क़ो हराया. रानी ड्रेसेस के सोना ओझा मैन ऑफ़ द मैच घोषित हुए जो 58 रन और 2 विकेट लिए.मैच मे अंपायर अनिल साह सुरेश झा थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी मैच रेफरी रोहित जायसवाल कमेंटेटर सुनील सहनी एहसान अनुभव गोस्वामी स्कोरर विशाल चौधरी मो आजम रहें. मैच मे सफल आयोजन मे अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो सचिव संजय सिन्हा संयोजक अमित सिन्हा उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल अरविंद झा अनिल साह शांतु मंडल अमरजीत चौधरी मो वसी बिट्टू साह प्रेम चौधरी ऋतिक चौधरी इंद्रजीत चौधरी सूरज चौधरी दुर्गा साह बिकास दे बिक्की कामती कुश साह आदि मौजूद रहें. मैच के मुख्य अतिथि के रूप मे अधिवक्ता समाजसेवी कौशल किशोर यादव सनराइज होंडा के संचालक मकबूल आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें