थैलीसीमिया पीड़ित हर्षवर्धन इलाज के लिए मुंबई रवाना
बहादुरगंज निवासी अवधेश कुमार अपने थैलीसीमिया पीड़ीत 10 साल के पुत्र हर्ष वर्धन को नई जिंदगी देने के लिए 6 साल की बेटी सानवी कुमारी (बोन मैरो डोनर) साथ मुंबई के लिए प्रस्थान किए.
किशनगंज.जिले बहादुरगंज निवासी अवधेश कुमार अपने थैलीसीमिया पीड़ीत 10 साल के पुत्र हर्ष वर्धन को नई जिंदगी देने के लिए 6 साल की बेटी सानवी कुमारी (बोन मैरो डोनर) साथ मुंबई के लिए प्रस्थान किए. इस अवसर पर किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक भावेश जालान के नेतृत्व में बच्चे को ब्लड और सारी सुविधाएं दी जा रही है . उन्हीं के सहयोग से बच्चे को बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के लिए मुंबई रवाना किया गया. माता- पिता ने इसके लिए उनका और उनके टीम को धन्यवाद दिया. इस नेक कार्य में मुकेश हिसरिया, मां ब्लड सेंटर पटना,पेरेंट्स एसोसिएशन मुंबई, भारत सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड की थैलिसिमिया बाल सेवा दिल्ली,डॉ शांतनु सेन के नेतृत्व में कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल,मुंबई सहित ज्योति टंडन जी इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है