बंगलदेशी नागरिक को संरक्षण देने के आरोपित का है आपराधिक इतिहास

किशनगंज पुलिस द्वारा बांग्लादेशी नागरिक को संरक्षण देने के आरोपित अब्दुल सत्तार का आपराधिक इतिहास है और उसपर बंगाल में भी कई मामले दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:45 PM

किशनगंज.किशनगंज पुलिस द्वारा बांग्लादेशी नागरिक को संरक्षण देने के आरोपित अब्दुल सत्तार का आपराधिक इतिहास है और उसपर बंगाल में भी कई मामले दर्ज है. दरअसल बिना वैध दस्तावेज के बांग्लादेशी नागरिक को भारत में संरक्षण देने के आरोप में सदर थाना की पुलिस ने पिछले दिनों सत्तार अंसारी को गिरफ्तार किया था. सत्तार को पुलिस पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. इसी मामले में एसपी सागर कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपित सत्तार के विरुद्ध बंगाल के थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी सत्तार का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा था. इसके लिए बंगाल पुलिस से भी संपर्क साधा गया था. इसके बाद आरोपित का अपराधिक रिकॉर्ड का पता चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version