वैक्यूम क्लीनर से होगी शहर की सफाई
किशनगंज नगर परिषद किशनगंज नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने हेतु सड़कों से सूखा कचड़ा उठाने के लिए वैक्यूम क्लीनर मशीन मंगायी गयी है.
किशनगंज. किशनगंज नगर परिषद किशनगंज नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने हेतु सड़कों से सूखा कचड़ा उठाने के लिए वैक्यूम क्लीनर मशीन मंगायी गयी है. गुरुवार को मशीन का परीक्षण नगर परिषद कार्यालय के समक्ष डीएम तुषार सिंगला, मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, उप मुख्यपार्षद निखत परवीन, कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार सहित वार्ड पार्षदों के समक्ष किया गया. मालूम हो नगर परिषद के द्वारा शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने के लिए लगातार नई नई मशीनों की मंगाया जा रहा है. इस दौरान वार्ड पार्षद सुशांत गोप, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद दीपक पासवान,पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी, वार्ड पार्षद अशोक पासवान, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान सहित सभी नप पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है