15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त कलवर्ट व खस्ताहाल सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी

ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत में कचहरी फांसीदुआ महादलित टोला से आमबाड़ी गांव जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क दोनों ही गांव के मध्य में राहगीरों के लिए जानलेवा स्थिति पैदा किये हुए है.

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत में कचहरी फांसीदुआ महादलित टोला से आमबाड़ी गांव जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क दोनों ही गांव के मध्य में राहगीरों के लिए जानलेवा स्थिति पैदा किये हुए है. दरअसल वर्ष 22-23 में आई बाढ़ की वजह से सड़क में बना कलभर्ट क्षतिग्रस्त हो चुका है. शुरुआती समय में कलभर्ट को मामूली क्षति पहुंचा था किंतु विभागीय उदासीनता और संवेदनहीनता के कारण इसमें मरम्मत कार्य नहीं किए जाने के चलते वर्तमान समय में क्षतिग्रस्त कलभर्ट का हिस्सा एक बड़ा सा गड्ढा में तब्दील हो चुका है और सड़क के पिचिंग वाले लगभग हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया है. यही वजह है कि इस पथ होकर गुजरने वाले राहगीरों के लिए ध्वस्त कलभर्ट जानलेवा बना हुआ है कब किसके साथ क्या गंभीर हादसा घटित हो जाए यह कहना मुश्किल है. दिन के उजाले में ही यहां सावधानी पूर्वक आवागमन करना पड़ता है तो जरा सोचिए कि अंधेरी रात में उक्त पथ होकर आवागमन करने वाले राहगीरों को कितनी सावधानी बरतनी पड़ती होगी. यहां जरा सी भी सावधानी हटी की दुर्घटना घटी वाली ही स्थिति बनी हुई है. मगर अफसोस यह कि समस्या पर ना तो स्थानीय विधायक, सांसद और ना तो विभाग को ही कोई सरोकार है. गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में तत्कालीन सांसद मरहूम मौलाना असरारुल हक कासमी एवं तत्कालीन विधायक नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किए थे. ग्राम पंचायत मालिनगांव के मुखिया तौहीद आलम का कहना है कि क्षतिग्रस्त कलभर्ट और उनसे उत्पन्न समस्या की लिखित सूचना तत्कालीन समय में ही ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक को दी जा चुकी है और मरम्मती कार्य के लिए सड़क के संवेदक को भी सूचित किया गया था जिनके अनुरक्षण की अवधि दो माह शेष रहते भी मरम्मती कार्य से संवेदक ने अनसुना कर दिया और जिसके बाद आजतक क्षतिग्रस्त कलभर्ट की सुधि लेने में विभाग भी संवेदनहीन बने हुए है. कभी कोई हादसा घटित हो जाए इनसे पूर्व इसके मरम्मती को लेकर जिलाधिकारी किशनगंज से विभागीय स्तर पर कार्रवाई की मांग करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें