ड्रोन कैमरों से होगी मतगणना स्थल की निगरानी
ड्रोन कैमरों से होगी मतगणना स्थल की निगरानी
किशनगंज लोकसभा चुनाव 2024 में मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन के माध्यम से होगी. मतगणना प्रारंभ से समाप्ति तक ड्रोन निगरानी करेगा. साथ ही मतगणना स्थल पर क्यूआरटी भी अलर्ट मोड पर रहेगी. वहीं एक टीम सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखेगी. एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में मौजूद रह कर हर गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे और लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. इसकी रिपोर्ट भी बीच-बीच में वरीय पुलिस अधिकारी को देंगे. एसपी सागर कुमार ने शनिवार को बताया कि मतगणना के बाद किसी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी रहेगी. केंद्र के पास धारा 144 लागू रहेगी. मतगणना केंद्र में अनाधिकृत किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा. केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाया जाना वर्जित रहेगा. वैध पास व तलाशी के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल में प्रवेश किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है