अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में पूर्व पीएम के कार्यों और योगदान को हमेशा याद रखेगा देश
अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में पूर्व पीएम के कार्यों और योगदान को हमेशा याद रखेगा देश
किशनगंज. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक है. इसी बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चकला में चल रहे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के बीच शुक्रवार को एक शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. डायट की प्राचार्या गुफराना बेगम ने कहा कि मनमोहन सिंह का निधन एक युग का अंत है. डाॅ मनमोहन सिंह की सज्जनता, सौम्यता और निर्णय पर कायम रहने की प्रतिबद्धता, अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों और योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कुशल नेतृत्व और आर्थिक सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी. उनका योगदान देश की प्रगति के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने एक नए उदार भारत की कल्पना की थी.उनकी दूरदर्शी सोच और गहरी अंतर्दृष्टि के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. शोक सभा में प्राचार्या गुफराना बेगम, व्याख्याता मो. मुनव्वर हुसैन,मो.नईम उद्दीन,मो.इम्तियाज आलम,बिनोद कुमार राम,महेंद्र प्रसाद निराला,सच्चिदानंद साह,आलम आरा, साधन सेवी मो अशफाक आलम,मो.शगल अहमद,एवं कर्मी चंद्रशेखर सहित सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग स्टाफ एवं सभी प्रशिक्षु शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है