12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल व किशनगंज पुलिस की गिरफ्त से भीड़ ने आरोपित को छुड़ाया, पुलिस के साथ भी की धक्का-मुक्की

शहर के हलीम चौक के पास बंगाल के मालदा इंगलिश बाजार थाना की पुलिस एक मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए किशनगंज पहुंची थी.

फर्जी लॉटरी के टिकट की छपाई कर छोटी-छोटी खेप में बंगाल व बिहार में भेजता है आरोपित

किशनगंज. शहर के हलीम चौक के पास बंगाल के मालदा इंगलिश बाजार थाना की पुलिस एक मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए किशनगंज पहुंची थी. बंगाल पुलिस ने टाउन थाना पुलिस की मदद से हलीम चौक के निकट एक आरोपित को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया था. लेकिन पुलिस को वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उस आरोपित को पकड़े बिना वापस लौटना पड़ा. हालांकि पुलिस ने आरोपित की बुलेट को जब्त कर थाना ले आयी. दरअसल शनिवार को बंगाल पुलिस सुबह सदर थाना पुलिस के साथ हलीम चौक पहुंची. बंगाल पुलिस को मेहंदी हसन नामक व्यक्ति की तलाश थी. पुलिस ने हलीम चौक के निकट आरोपित की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे. कुछ लोगों के उकसावे पर भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और आरोपित को छुड़ाकर भगा दिया. नतीजतन पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इधर बंगाल के इंग्लिश बाजार की पुलिस के द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी. बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित ने बंगाल के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में अपना सशक्त नेटवर्क बना लिया है. किशनगंज के आसपास संचालित फर्जी लॉटरी के टिकट की छपाई कर प्रतिदिन छोटी-छोटी खेप में बंगाल के साथ-साथ बिहार में भेजता है. वहीं भोले-भाले लोग जल्द अमीर बनने की चक्कर में नकली लॉटरी की टिकट खरीद कर अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाऐगा.

क्या था मामला

मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के मालदा की इंग्लिश बाजार थाना की पुलिस ने विगत दिनों फर्जी लॉटरी टिकट के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के अनुसंधान के दौरान किशनगंज निवासी सरगना मेहंदी हसन के नाम का खुलासा हुआ था. नतीजतन सरगना की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस किशनगंज पहुंची. बंगाल पुलिस के पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज किया जा रहा है. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

एक मामले में आरोपित को पकड़ने के लिए बंगाल पुलिस किशनगंज पहुंची थी. जिन लोगों ने आरोपित को बचाने का प्रयास किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया उनकी पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.

गौतम कुमार, एसडीपीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें