किशनगंज जिला विकास की उंचाईयों को छूने के लिए हैं अग्रसर: डीएम

डीएम विशाल राज ,एसपी सागर कुमार, सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम व बीएसएफ के डीआईजी अनिल होटकर ने मंगलवार को जिला स्थापना दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:13 PM

धूमधाम से मनाया गया जिले का 35 वां स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे जलवे

बीएसएफ की हथियारों की प्रदर्शनी देखने उमड़े लोग

किशनगंज.शहर के शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में डीएम विशाल राज ,एसपी सागर कुमार, सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम व बीएसएफ के डीआईजी अनिल होटकर ने मंगलवार को जिला स्थापना दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उदघाटन समारोह में गुब्बारे भी उड़ाए गए. साथ ही खगड़ा मेला महोत्सव भी मनाया गया. इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने कहा कि जिले के 35 वर्ष पूरे होने पर हम सभी विकास की ऊंचाइयों को छूने के लिए अग्रसर है. सदियों से चले आ रहे आपसी भाईचारे को और आगे बनाए रखा जाएगा. सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कहा कि किशनगंज को जिला बनाने में कई लोगों की भूमिका अहम थी. उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए. सांसद ने कहा कि यहां के लोग मिलजुलकर रहते है. यहां की भाईचारगी शुरू से ही मिशाल है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि बॉर्डर जिला होने के कारण पुलिसिंग के दृष्टिकोण से काफी चुनौती पूर्ण है. एसपी ने कहा कि ठाकुरगंज में एसडीपीओ ऑफिस खुला है, दो थाने अपग्रेड हुए है. पासपोर्ट को लेकर 14 दिनों में चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होती है.आम लोगों में पुलिस का विश्वास बढ़े इसके प्रयास किए जा रहे है. मद्य निषेध नीति को भी कारगर बनाया जा रहा है. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.मंच संचालन शैलेश कुमार व सोनी सिंह कर रही थी. कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता,एडीएम एके पंकज, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार आदि मौजूद थे. उद्घाटन के बाद डीएम ,सांसद,विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगवाए गए स्टॉल का जायजा लिया.

———————————

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों व स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवे

फोटो 10 कार्यक्रम में उपस्थित लोग

फोटो 11 मंचासीन अतिथिगण

फोटो 12 हथियारों की प्रदर्शनी को देखते डीएम व अन्य

प्रतिनिधि, किशनगंज

मंगलवार को किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. दो दिवसीय समारोह के पहले दिन विकास मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेले का भी आयोजन किया गया है जहा अलग अलग विभागों जीविका, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग ,कृषि विभाग,सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे जिसका अवलोकन डीएम एवं अतिथियों के द्वारा किया गया. सीमा सुरक्षा बल के द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही जहां बड़ी संख्या में पहुंचे जिलेवासियों को अधिकारियों के द्वारा हथियार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. वही दोपहर में अलग अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं संध्या समय बॉलीवुड के हास्य कलाकार सुनील पाल , पार्श्व गायक सुनील पंडित, गायिका तोरसा सरकार के द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी गई. हास्य कलाकार सुनील पाल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version