पोठिया पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीझाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित चनामना मदरसा चौक पर अज्ञात लोगों ने एक किसान के पुआल की ढेर में आग लगा दी,जिससे मवेशियों का एक साल का चारा जल कर पूरी तरह राख हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार रात तकरीबन 10 बजे गांव मे अफ़रा-तफरी का माहौल तब बन गया जब गांव के ही पूरन पाल के घर के समीप रखे पुआल की ढेर में अचानक आग लग गयी,आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दो बीघा खेत की पुआल जलकर राख हो गया. इधर अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड सदस्य अरसद आलम ने इसकी जानकारी पोठिया थाना को दी.अगलगी की सूचना मिलते ही पोठिया थाना में मौजूद अग्निशमन वाहन व कर्मी तत्प्रता के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय युवाओं के सहयोग व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अग्निपीड़ित पूरन पाल ने जानकरी देते हुए बताया कि जब तक स्थानीय युवाओं व दमकल गाड़ी के सहारे आग पर काबू पाया जा सका,तब तक मेरा सारा पुआल जलकर राख हो चुका था. इस संबंध में पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.हालांकि अग्निपीड़ित द्वारा व स्थानीय लोगों की माने तो पुआल की जाक से पेट्रोल का दुर्गंध आ रहा था,जिससे यह आशंका लगाया जा रहा है कि किसी ने दुश्मनी के कारण पेट्रोल छिरक आग लगाई है.मगर इस मामले को लेकर न्यूज़ प्रेषण तक अग्निपीड़ित द्वारा पोठिया थाना में किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नही की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है