17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बरसात ने बिगाड़ दी शहर की सूरत, सड़क बना तालाब

बारिश के शुरुआती दिनों में ही जलजमाव की समस्या ने एकबार फिर नगर पंचायत पौआखाली की सूरत- ए - हाल बिगाड़ कर रख दी है.

पौआखाली(किशनगंज).बारिश के शुरुआती दिनों में ही जलजमाव की समस्या ने एकबार फिर नगर पंचायत पौआखाली की सूरत- ए – हाल बिगाड़ कर रख दी है. अभी तो मई माह ही गुजर रहा है जबकि सितंबर माह तक आमजन को बरसात का दंश झेलना अभी बाकी है. ऐसे में जगह जगह नाला नालियों में जाम आदि से सड़क पर उत्पन्न जलजमाव की समस्या से नगर की बिगड़ती सूरत ए हाल कहीं ना कहीं नगरवासियों की मुश्किलों को बढ़ाती नजर आ रही है.

गौरतलब हो कि नगर में जलजमाव का सबसे ताजा उदाहरण मेला ग्राउंड के समीप मदनी मस्जिद के ठीक सामने मुख्य सड़क है जहां पिछले दो तीन बरसात से जलजमाव की समस्या नगरवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. नगर के नागरिकों व अन्य राहगीरों के अलावे नमाजियों तथा बगल के प्राइमरी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए नगरवासी अब चाह रहे हैं कि इस समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में नगर प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम उठावें.

नालों की साफ सफाई का सिस्टम फेल

नगर के बीचोबीच से गुजरती पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों ही किनारों पर कई वर्षों पूर्व विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से करोड़ों रुपयों की लागत से निर्माण कराये गये नाले अब किसी काम का नहीं रह गया है, नालों की साफ- सफाई का सिस्टम शुरू से ही फेल रहा है, नालों में जगह जगह मिट्टी भर जाने और बाजार का कचरा जमा हो जाने के कारण जल निकासी पूर्णतः अवरुद्ध है जिस वजह मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या हरदम बनी रहती है. नालों के भारी भड़कम स्लैब को सफाई कर्मियों के द्वारा हटाया जाना संभव नहीं दिख रहा है और ना ही फावड़ा कुदाल आदि से एक किलोमीटर लंबे नालों में वर्षों से जमा मिट्टी व अन्य गंदगियों को साफ करना संभव ही हो पा रहा है. ऐसे में जबतक कोई अन्य उपाय लगाकर पूरे नाले की सफाई ठीक ढंग से नही की जाती है तबतक नगर में जलजमाव की समस्या से मुक्ति संभव नहीं है.

नालियों में पनप रहा हैं जानलेवा मच्छरों का लार्वा

नगर के विभिन्न वार्डों के स्लैब रहित नालियों में जल निकासी की समस्या बनी हुई है जिस वजह नालियों में जमा गंदा पानी में संक्रामक और जानलेवा बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पनप रहा है. नालियों से आने वाली दुर्गंध के भी लोग शिकार हो रहे हैं. हालांकि अभी तो बरसाती दिनों की शुरुआत है तो ऐसे में नालियों की साफ सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर नगर प्रशासन को जितनी गंभीरता दिखानी चाहिए उतनी दिख नही रही है.जल निकासी के लिए नए रोडमैप की आवश्यकता

नगर के विभिन्न वार्डों में बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नए तरीके से रोडमैप बनाने पर नगर प्रशासन को विचार करने की जरूरत है. नगर की स्वच्छता और सुंदरता के लिए गलियों में नालों का निर्माण और उनकी नियमित साफ सफाई बेहद जरूरी है. नगर में निवास करने वाले लोगों के कई घर ऐसे हैं जिन्हें जल निकासी की समस्या वर्षों से सता रही है. यहां भविष्य में सरकारी तालाबों का अगर सौंदर्यकरण किया जाता है तो बाजार के लगभग घरों में जल निकासी की समस्या एक विकराल समस्या बनकर सामने आएगी.क्या कहते मुख्य पार्षद प्रतिनिधि

नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने कहा है कि मेला ग्राउंड के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव के स्थाई निदान को लेकर विभाग के एसडीओ से निरीक्षण करवाया गया है. आचार संहिता की समाप्ति के उपरांत जलजमाव से मुक्ति के लिए कारगर कदम उठाये जायेंगे. वहीं अस्पताल के पीछे अवस्थित मुहल्ले में भी नाले का निर्माण कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें