राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे किशनगंज, डीएम और एसपी ने किया स्वागत
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पौने चार बजे किशनगंज पहुंचे. इस दौरान किशनगंज एयरपोर्ट पर डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
किशनगंज.महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पौने चार बजे किशनगंज पहुंचे. इस दौरान किशनगंज एयरपोर्ट पर डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. एयरपोर्ट से राज्यपाल सीधे किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत के आदिवासी टोला के लिए रवाना हो गये. राज्यपाल सपत्निक रात्रि विश्राम किशनगंज के खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर के अतिथि गृह में करेंगे. वे शुक्रवार को राष्ट्रीय माध्यमिक कृषि संस्थान की स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर किशनगंज एयरपोर्ट से चकला आदिवासी टोला माध्यमिक विद्यालय तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. यातायात व्यवस्था संभालने के लिए शहर की सड़कों पर भारी संख्या में जवान तैनात किए गए थे. महामहिम जब चकला आदिवासी टोला जा रहे थे, तो लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुक निगाहों से सड़क किनारे खड़े थे. इसके बाद राज्यपाल शहर के लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ीकाली मंदिर पहुंचे और मां का दर्शन किये. यहां उन्होंने विशेष पूजा की और मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पुजारियों ने पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बूढ़ी काली मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. इस दौरान मंदिर कमिटि के पदाधिकारी व महिला सदस्या के अलावे डीएम, एसपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है