राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे किशनगंज
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुचेंगे. जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है.
किशनगंज. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुचेंगे. जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है. उसी क्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार ने अधिकारियों के साथ खगड़ा एयरपोर्ट का जायजा लिया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया. डीएम व एसपी सम्राट अशोक भवन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. मालूम हो की सम्राट अशोक भवन में राज्यपाल श्री आर्लेकर पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.बताते चले की श्री आर्लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.वहीं चकला आदिवासी टोला में गरीब आदिवासी परिवारों के बीच किट का वितरण उनके द्वारा किया जाएगा.साथ ही ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.वहीं श्री आर्लेकर स्थानीय विद्या मंदिर विद्यालय में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करेंगे एवं विद्यार्थी उद्घोष समारोह को संबोधित करेंगे .दौरे के दूसरे दिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वे छात्रों से संवाद करेंगे.जिसे लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है.जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया की दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे है और सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है