सिविल सर्जन के आदेश की अनदेखी कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब तक जमे हैं पीएचसी बेलवा में
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा तमसिल अहमद अंसारी के लिए सिविल सर्जन द्वारा प्रतिनियुक्ति समाप्त के आदेश को महज कागज का टुकड़ा समझ कर ठंडे बस्ते में डाल कर पीएचसी में कुंडली मार कर बैठे हैं.
बेलवा पीएचसी प्रभारी को सिविल सर्जन के आदेश का नही असर. 13 सितंबर को सिविल सर्जन ने जारी किया था आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक सप्ताह में सदर अस्पताल में योगदान करने का दिया था निर्देश किशनगंज.किशनगंज स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. ताजा मामला किशनगंज सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा तमसिल अहमद अंसारी के लिए सिविल सर्जन द्वारा प्रतिनियुक्ति समाप्त के आदेश को महज कागज का टुकड़ा समझ कर ठंडे बस्ते में डाल कर पीएचसी में कुंडली मार कर बैठे हैं. बताते चलें कि सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ तमसिल अहमद अंसारी जो बीते एक वर्ष से पीएचसी बेलवा का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर प्रतिनियुक्त थे उन्हें 13 सितंबर को सिविल सर्जन ने प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का आदेश जारी किया था. उन्हें एक सप्ताह के अंदर उन्हें सदर अस्पताल में योगदान करने का आदेश दिया था. सदर पीएचसी बेलवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त समाप्त होने के एक माह बीतने के बावजूद मूल पदस्थापना जगह सदर अस्पताल में योगदान नही किया है. गौरतलब हो गया सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की वजह से सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन 5 सितंबर सिविल सर्जन को पत्राचार कर डॉ तमसिल अहमद अंसारी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना जगह सदर अस्पताल भेजने के लिए अनुरोध किया था.जिस के आलोक में 13 सितंबर को इस आशय का पत्र निर्गत कर दिया गया. उपाधीक्षक सदर अस्पताल किशनगंज, के पत्रांक 1175 दिनांक 5 सितंबर के आलोक मे सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी एवं जनहित कार्य को देखते हुए डा तमसिल अहमद अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल किशनगंज (प्रतिनियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ) का प्रतिनियुक्ति समाप्त किया जाता है.डा तमसिल अहमद अंसारी पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर अपना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का संपूर्ण प्रभार सिविल सर्जन किशनगंज को सौंप कर चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अपने मूल पदस्थापित स्थान सदर अस्पताल में कार्य करेगे,के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तहसील अहमद अंसारी पीएचसी के प्रभारी पद पर कुंडली मार कर बैठे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है