कार्मेल मिशन स्कूल में ””चेस इन स्कूल”” कार्यक्रम से बच्चों ने सीखा जीत का मंत्र
किशनगंज प्रखंड के चकला में स्थित कार्मेल मिशन स्कूल में ''चेस इन स्कूल'' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.
किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के चकला में स्थित कार्मेल मिशन स्कूल में ””चेस इन स्कूल”” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास और तार्किक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ. यह आयोजन चेस क्रॉप्स और जिला शतरंज संघ किशनगंज के सहयोग से संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के निदेशक बिन्नी मैरी, इसाक, प्रधानाचार्य डॉ जॉनसन इसाक और उप प्रधानाचार्य एनामुल हक ने किया. इस आयोजन में जिला शतरंज संघ किशनगंज के महासचिव शंकर नारायण दत्ता* की भूमिका बेहद अहम रही. उनके मार्गदर्शन और सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. शंकर नारायण दत्ता ने बच्चों को शतरंज के खेल की रणनीतियों और मानसिक संतुलन को विकसित करने के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक और निदेशक कमल कर्मकार जो एक अनुभवी फिडे इंस्ट्रक्टर और चेस क्रॉप्स के प्रमुख हैं, ने बच्चों को खेल की गहराई सिखाई. उन्होंने ””चेस इन स्कूल”” कार्यक्रम के आयोजन सचिव के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान प्रशिक्षक नीरोज खान ने भी बच्चों को खेल की तकनीक और उन्नत कौशल सिखाने में योगदान दिया.
बच्चों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं, जिनमें प्रिया, साक्षी, ज़ैनब, काव्या, जिया, फलक, सृष्टि, नाभ्य, शिफा, मरियम, आरुषि, खुशी, साजदा और फैंसी शामिल थीं, ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. हर छात्रा ने अपनी रचनात्मकता, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और खेल के प्रति जुनून का परिचय दिया.
*डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है