पूजन सामग्री के खरीदारों से बाजार में रही रौनक

पैदल चलना भी हो रहा था मुश्किल, रह-रह कर लग रहा था जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:26 PM

किशनगंज. छठ को लेकर जिले के सभी बाजार बुधवार को गुलजार रहे. बाजार में आम दिनों की तुलना में काफी चहल-पहल रही. छठ व्रत की सामग्री की खरीदारी करने के लिए बाजार में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान मुख्य सड़क पर भी परिचालन वाहनों और लोगों की भीड़ से काफी व्यस्त रहा, रह-रह कर जाम लगता रहा. बाजार में पूजन सामग्री एवं फलों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. डे मार्केट, सब्जी मंडी, खगड़ा हाट, किशनगंज हटिया, लौहारपट्टी, गुदरी बाजार, फल चौक, नेमचंद रोड, गांधी चौक पर भीड़ इतनी थी कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में फल विक्रेताओं ने बस स्टैंड के सामने बाजार एनएच 27 के सर्विस रोड के किनारे अपनी दुकान लगा रखी है. बाजार में फलों का भाव भी आम दिनों की तुलना में अधिक है. बाजार में सेब, केला, संतरा, नारियल, पानी फल, शकरकंद, मिश्रीकंद, सीताफल, अनानास, केला, कोसी सहित पूजन सामग्री खरीदने में जुटे रहे तथा देर शाम खरीदारी की.

साड़ियां व फैशनेबल सूट की बिक्री रही परवान पर

किशनगंज. कपड़ों का मार्केट भी बुधवार को गुलजार रहा. महिलाओं ने जहां घाट पर जाने के लिए जड़ीदार साड़ियां खरीदी, वहीं सूट की बिक्री भी परवान पर रही. गरारा, गाउन, पटियाला की मांग जहां सर्वाधिक रही, वहीं जींस का बाजार उछाल पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version