दिघलबैंक. जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों के हुए फेरबदल के बाद कोढ़ोबाड़ी थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार ने बुधवार को योगदान दिया. योगदान के समय थाना के पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की.उल्लेखनीय है कि एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है.योगदान देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस और आम लोगों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने को लेकर मुख्य रूप से कार्य किया जाएगा. साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाकर क्राइम कंट्रोल किया जाएगा. थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना, क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को न्याय दिलाना थानाध्यक्ष की पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगी. निवर्तमान थानाध्यक्ष विजय कुमार ने नए थानाध्यक्ष संतोष कुमार को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी. निवर्तमान थानाध्यक्ष विजय कुमार को थाना के कर्मियों ने विदाई देते हुए कहा कि इनका दो साल का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के ही नेतृत्व में लगभग 300 किलोग्राम गांजे की खेप टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र से बरामद की गई थी . इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई सच्चिदानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है