नप अध्यक्ष ने नाला व पेवर ब्लॉक सड़क का किया लोकार्पण

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है. नप क्षेत्र में जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:17 PM

किशनगंज.शहर के लाइन वार्ड संख्या 17 में नाला व पेवर ब्लॉक सड़क का लोकार्पण शुक्रवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है. नप क्षेत्र में जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है. कहीं-कहीं निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसी कड़ी में लोकार्पण किया गया है. नगरवासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि मोहल्ले वासियों को कोई परेशानी नहीं हो. शहर को क्लीन व ग्रीन बनाना प्राथमिकता है. शिलान्यास के दौरान पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार उर्फ टुकटुक सरकार व शमशीर अहमद उर्फ दारा ने बताया कि 13 लाख 62 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य संपन्न करवाया गया है. शिलान्यास के बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने वार्ड की समस्याओं को भी जाना. इस मौके पर पार्षद सुशांत गोप, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार, शमशीर अहमद दारा, पार्षद अशोक पासवान, पार्षद दीपक पासवान, प्रदीप रविदास, कल्याण बोस, जीतू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version