केजरीवाल और कांग्रेस को दिल्ली की जनता ने सिखाया सबक- अठावले
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी
किशनगंज केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि दिल्ली चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. दिल्ली की जनता ने बीजेपी व एनडीए पर भरोसा जताया है. ये बातें रविवार को एक सेमिनार में शामिल होने आए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सर्किट हाउस में कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार के कारण आप पार्टी की हार हुई है. इससे कांग्रेस पार्टी को भी सबक मिला है. केजरीवाल और कांग्रेस को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अच्छा कार्य कर रहे है. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अठावले ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्ण समर्थन है. इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, कौशल झा, जय किशन कुशवाहा, संजय पासवान आदि ने पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है