खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाला गिरफ्तार
किशनगंज प्रखंड के महीनगांव में अवैध खनन से जुड़े एक मामले में एक युवक को गुरुवार की रात सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Kishanganj-1024x768.jpg)
किशनगंज.प्रखंड के महीनगांव में अवैध खनन से जुड़े एक मामले में एक युवक को गुरुवार की रात सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी जिसमें आरोपित को पकड़ा गया. मालूम हो कि करीब डेढ़ माह पूर्व खनन विभाग की टीम अवैध खनन की सूचना पर महीनगांव गई थी. वही पर आरोपितों के द्वारा टीम पर हमला किया गया था जिसमें सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी. इसी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.