किशनगंज.शहर के कालू चौक के पास से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को भारत में पनाह और संरक्षण देने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार की देर शाम मूल रूप से बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल शहर के हलीम चौक में रहता था. दरअसल किशनगंज पुलिस ने बीते दो फरवरी को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था. सैफुल इस्लाम बिना किसी दस्तावेज के भारत में रह रहा था जिसे पहले हिरासत में लिया गया था. बाद में वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे जेल भेजा गया था. इसी मामले में आरोपित अब्दुल सत्तार का नाम आया था. जिसके बाद से पुलिस उसको तलाश कर रही थी.पुलिस इस मामले में अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए बंगाल पुलिस से भी संपर्क साध रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है