कार्यकारिणी की बैठक में नहीं लिया जा सका प्रस्ताव
प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के कुआरी कैरी गांव स्थित पैक्स भवन में शुक्रवार को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई.
कोचाधामन. प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के कुआरी कैरी गांव स्थित पैक्स भवन में शुक्रवार को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई.प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मुजफ्फर आलम व कार्यकारिणी के तीन सदस्य शामिल हुए. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में पैक्स अध्यक्ष मुजफ्फर आलम समेत कार्यकारिणी के तीन सदस्य ही शामिल हुए. जबकि अन्य सदस्यगण बैठक में शामिल नहीं हुए जिस कारण कोरम पूरा नहीं हुआ. ऐसे में पैक्स संचालन को लेकर कोई भी प्रस्ताव नहीं लिया जा सका. बैठक में बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है