किशनगंज. मानसून के सक्रिय होने के बाद किशनगंज में लगातार दो दिनों से रात्रि में झमाझम बारिश हुई. शहर के विभिन्न इलाके में हुई बारिश से जहां पारा लुढ़क गया, वहीं कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी रही.
शहर के शनि मंदिर डुमरिया रोड, धर्मगंज, पूरबपाली रोड, दिलावरगंज आदि इलाकों में जल जमाव हो गया. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूर्व से नप द्वारा जलनिकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं करने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुसलाधार बारिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया. नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यह तो बारिश से पहले का हाल है. शनि मंदिर रोड जाने वाली सड़क में सड़क पर पानी जमा है.वाहन चालकों को हुई परेशान, वाहन भी पानी के कारण गिरे
शनिमंदिर रोड व उसके आसपास की सड़कों पर पानी भर जाने व बारिश होने से गुजर रहे वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा रहा है. यहां कुछ दोपहिया वाहन चालक तो सड़क पर पानी जमा होने के कारण गिर भी गए जिससें न सिर्फ उनके कपड़े खराब हुए है बल्कि उनके वाहन में रखी सामग्री भी पानी में भींग खराब हो गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है