13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुराघाटी गांव से गौरी पुल तक जाने वाली सड़क जर्जर, जलजमाव से राहगिरों को हो रही परेशानी

ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच भोगडाबर चौक से सीधे उत्तर दिशा की ओर जाने वाली पक्की सड़क दुराघाटी गांव से गौरी पुल तक काफी जर्जर अवस्था में है.

पौआखाली. ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच भोगडाबर चौक से सीधे उत्तर दिशा की ओर जाने वाली पक्की सड़क दुराघाटी गांव से गौरी पुल तक काफी जर्जर अवस्था में है. सड़क की सूरत गड्ढे में तब्दील है जिसमें जलजमाव का संकट बना हुआ है. सड़क पर जलजमाव इलाके के राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है जिसकी सुधि लेने वाला फिलहाल कोई नजर नही आ रहा. दरअसल यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना से निर्मित सड़क है जो अररिया गलगलिया नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग से जुड़ती है. यह सड़क नेशनल हाइवे से उत्तर दिशा में भोगडाबार, तोताभिट्ठा, अंडाबाड़ी, काशीबबाड़ी होते हुए राज्य के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नौशाद आलम के गांव दुराघाटी गांव से होकर पुनः नेशनल हाइवे मार्ग में गौरी पुल के संपर्क पथ से मिल जाती है. यह सड़क ओल्ड मेंची नदी के बिलकुल किनारे से होकर गुजरती है. वर्तमान में सड़क की स्थिति बेहद जर्जर होने से सड़क में बने कलभर्ट और बाकी हिस्सों को रेनकट अपनी चपेट में लिए हुये है. बरसात हो या फिर सुखार दोनो ही परिस्थियों में सड़क अब चलने लायक भी नहीं बची है. सड़क की काली पट्टी लगभग जगहों से उखड़ चुकी है. सड़क पर बिखरे कंकड़ पैदल राहगीरों के पैर चुभते हैं. जर्जर सड़क पर आवागमन में हो रही असुविधा से परेशान ग्रामीण अब विभाग से जल्द से जल्द सड़क के पुनर्निर्माण की मांग करने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें