पोठिया.स्थानीय रेलवे स्टेशन से पोठिया रेल फाटक तक लगभग 700 मीटर पक्की सड़क काफी जर्जर है.जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां की बड़ी आबादी को स्टेशन से रेलवे फाटक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.स्टेशन से सटे पोठिया बाजार वासी ने बताया कि कई वर्ष पहले रेलवे कॉलोनी पोठिया में पक्की सड़क बनाई गई थी तब से लेकर आज तक सड़क की मरम्मत कार्य नहीं हुआ है जिससे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. जिससे रेलवे कर्मचारी स्थानीय ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने से सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आने -जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है