मेंटेंनेंस कार्य नहीं होने से पेटभरी शिव मंदिर चौक से गांव की ओर जाने वाली सड़क जर्जर

जिले में ग्रामीण सड़कों का अनुरक्षण कार्य वक्त रहते नही किये जाने के कारण सड़कें जगह जगह टूटने लगी हैं जिनसे राहगीरों के सामने मुसीबत खड़ी होने लगी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:59 PM

फोटो 12, सड़क किनारे बना गड्ढाप्रतिनिधि, किशनगंज जिले में ग्रामीण सड़कों का अनुरक्षण कार्य वक्त रहते नहीं किये जाने के कारण सड़कें जगह जगह टूटने लगी हैं जिनसे राहगीरों के सामने मुसीबत खड़ी होने लगी है. ऐसी ही एक सड़क ठाकुरगंज प्रखंड में अररिया सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई में पौआखाली एलआरपी चौक के करीब पेटभरी शिवमन्दिर चौक से पेटभरी गांव तक पीएमजीएसवाई योजनांतर्गत बनी सड़क है जो जगह-जगह टूट गई है. बताया जाता है कि जबसे सड़क बनी है तब से अबतक सड़क का मेंटेनेंस कार्य संवेदक के द्वारा नही कराया गया है. इस मुद्दे के संबंध में पेटभरी ग्रामवासी सह समाजसेवी मुजीब खान ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि पेटभरी ग्रामवासियों के काफी लंबे अथक प्रयास के पश्चात् पूर्व सांसद मरहूम मौलाना असरारुल हक कासमी के द्वारा उनके गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक अदद पक्की सड़क का तोहफा मिला,जिसके बाद सड़क निर्माण के कार्य को संवेदक के द्वारा अंजाम दिया गया. किन्तु इसे पेटभरी ग्रामवासियों का दुर्भाग्य ही कहिए कि पिछले दो वर्ष पूर्व निर्मित सड़क तीन अलग अलग जगहों में क्षतिग्रस्त हो चूका है. गांव के समीप तो सड़क का लगभग आधा हिस्सा बरसात की वजह से कट चूका है तो कहीं कहीं सड़क में बिछी गिट्टियां उखड़ गई है.नेशनल हाइवे 327 ई पेटभरी शिवमन्दिर चौक से पेटभरी गांव तक लगभग एक किलोमीटर निर्मित इस प्रधानमंत्री सड़क की दयनीय स्थिति के प्रति ना तो निर्माण कार्य एजेंसी और ना तो संवेदक ही जिम्मेदार प्रतीत होता है.मुजीब खान कहते हैं कि संवेदक को सड़क निर्माण की शुरुआत से अगले पांच वर्ष तक सड़क के मेंटेनेंस का जिम्मा रहता है,लेकिन इस कार्य को करने के लिए ना संवेदक का पता है और ना ही विभाग को इसकी सुधि है.इधर गौरतलब है कि सड़क में क्षति पहुंचने से ग्रामीणों को दिक्कतें होने लगी है.गांव में चार चक्का वाहन का आना जाना मुश्किल से होता है. जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो कुछ एक जगहों पर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर आवागमन को ठप कर देगा. मुजीब खान ने विभाग का अख़बार के माध्यम से पेटभरी गांव के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की मौजूदा हालात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सड़क के संवेदक को जल्द से जल्द मेंटेनेंस कार्य करवाए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version