सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित व संवर्धित करने की उद्देश्य को ले वसंत पंचमी महोत्सव 2025 का हुआ आयोजन
बिहार – कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा वसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया . यह महोत्सव 3 फरवरी 2025 को खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में आयोजित किया गया .
किशनगंज. बिहार – कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा वसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया . यह महोत्सव 3 फरवरी 2025 को खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में आयोजित किया गया . महोत्सव का उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करना, कला, संगीत, नृत्य और साहित्य के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देना है. इस आयोजन में जिले के विभिन्न कला रूपों, कलाकारों और सांस्कृतिक परंपराओं को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि
कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया . उद्घाटन भाषण में श्री गुप्ता ने वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कला, संस्कृति और साहित्य के प्रति हमारे समर्पण का भी प्रतीक है. उन्होंने इस महोत्सव के आयोजन को जिले के सांस्कृतिक जीवन के लिए एक सकारात्मक कदम बताया. इस महोत्सव में अन्य प्रमुख अतिथियों में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सांस्कृतिक क्षेत्र के विशेषज्ञ, कला प्रेमी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इन सभी का उद्देश्य इस महोत्सव के माध्यम से कला और संस्कृति की भावना को और अधिक व्यापक रूप से प्रचारित करना है. मौके पर जिले के जिला भू अर्जन पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सहायक निदेशक बालसंरक्षण इकाई, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी व संगीत शिक्षकों, शिक्षकों , ग्रामीण आवास पर्वेक्षक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है