गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव है जारी, नीचे आया महानंदा नदी का जलस्तर
कटिहार : महानंदा नदी के जलस्तर में गुरुवार को चौथे दिन कमी दर्ज की गयी है. जबकि गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी रहा है. कारी कोसी, बरंडी व कोसी नदी का जलस्तर शांत रहा है. पिछले छह घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में सभी स्थानों पर कमी दर्ज की गयी है.
कटिहार : महानंदा नदी के जलस्तर में गुरुवार को चौथे दिन कमी दर्ज की गयी है. जबकि गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी रहा है. कारी कोसी, बरंडी व कोसी नदी का जलस्तर शांत रहा है. पिछले छह घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में सभी स्थानों पर कमी दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में गुरुवार की सुबह में जलस्तर 30.05 मीटर था, जो दोपहर 12 बजे जलस्तर घटकर 29.94 मीटर हो गया.
इसी नदी के बहरखाल में 29.95 मीटर था, जो छह घंटे बाद यहां का जलस्तर भी 29.85 मीटर पर हो गया है. कुर्सेला में गुरुवार की सुबह जलस्तर 30.05 मीटर था. दोपहर में यहां का जलस्तर 30.00 मीटर हो गया है. दुर्गापुर में इस नदी का जलस्तर सुबह में 27.38 मीटर दर्ज किया गया है. दोपहर में यहां का जलस्तर 27.30 हो गया है.
गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.58 मीटर था, जो गुरुवार की दोपहर में घटकर 26.51 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 29.03 मीटर था, जो दोपहर में 28.94 मीटर हो गया है. धबोल में इस नदी का जल स्तर गुरुवार की सुबह 28.48 मीटर था. छह घंटे बाद यानी दोपहर में यहां का जलस्तर घटकर 28.39 मीटर पर हो गया.
इधर, गंगा, बरंडी, कारी कोसी व कोसी नदी के जलस्तर में गुरुवार को उतार को उतार चढ़ाव रहा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में गुरुवार की सुबह 27.33 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.40 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर स्थिर है. यहां का जलस्तर 30.09 मीटर दर्ज किया गया था. छह घंटे बाद गुरुवार के दोपहर में जलस्तर 30.09 मीटर ही रहा है.
बरंडी नदी का जलस्तर एनएच-31 के डूमर में 31.00 मीटर दर्ज किया गया. जबकि गुरुवार की दोपहर में जलस्तर 31.00 मीटर ही रहा है. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर गुरुवार की सुबह 30.65 मीटर दर्ज की गयी. छह घंटे बाद दोपहर में यहां का जलस्तर 30.65 मीटर ही रहा. कारी कोसी नदी का जलस्तर सुबह में 28.10 मीटर दर्ज किया गया है. छह घंटे बाद गुरुवार की दोपहर जलस्तर 28.10 मीटर ही रहा है.
posted by ashish jha